


छपरा.
सदर प्रखंड के समीप स्थित बुनियाद केंद्र में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस उत्साह पूर्वक आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि एसडीएम अरुण कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि किसी शारीरिक कमी को पूरा करने के लिए प्रकृति कोई न कोई क्षमता विकसित कर देती है. दिव्यांगजनो के साथ किसी भी स्तर पर कोई पूर्वाग्रह नहीं होना चाहिए. उन्हें भी आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ जीवन जीने का पूरा अधिकार होना चाहिए. वे हीन नहीं बल्कि विशेष हैं. समाज के प्रत्येक सदस्य का दायित्व है कि विकलांगों को स्वावलंबी बनाने में मदद करें. डीपीआरओ राजू कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के आँकड़ों के अनुसार विश्व का प्रत्येक आठवां व्यक्ति किसी न किसी प्रकार की विकलांगता से ग्रस्त है. यह हमारी जिम्मेदारी है कि वे स्वतंत्र रूप से एक सम्मानित जीवन व्यतीत कर सकें. एडीएसएस ने कहा कि दिव्यांगजनों की शिक्षा, प्रशिक्षण और उन्नयन की व्यवस्था करके उन्हें समानांतर रूप से नौकरी तथा रोजगार का अवसर प्रदान किया जा रहा है. बुनियाद की डीपीएम बाला कुमारी ने अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर डीपीजी सारण के सदस्यों ने संजीव कुमार जायसवाल की हस्तनिर्मित कलाकृति को सभी अतिथियों को उपहार स्वरुप भेंट किया. सारण जिला दिव्यांग संघ के सभी सदस्यों को अतिथियों ने अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर दिव्यांगों के बीच विभिन्न प्रकार की संस्कृति, कला एवं शिल्प प्रतियोगिता का आयोजन कर पुरस्कार वितरण किया गया.


