
*कुलपति ने सिताबदियारा
लोकनायक जयप्रकाश बाबू के पैतृक आवास पर जाकर माल्यार्पण किया।माननीय कुलपति महोदय वहां के केयर टेकर श्री हीरालाल गुप्त से मिलकर अपने आपको बहुत गौरवान्वित महसूस किये।कुलपति महोदय ने बताया कि श्री हीरालाल जी पिछले 60 सालों से सिताब दियर में अपनी सेवा दे रहे हैं। उनके विराट व्यक्तित्व को मैं सलाम करता हूं।
कुलपति महोदय वहां पर श्री सत्तन यादव और श्री दिनेश सिंह से भी मिले।दोनों लोग
वहां पर माली का कार्य करते हैं। वे लोग वहां पर कार्य करके बहुत संतुष्ट दिखे।कुलपति महोदय ने कहा कि इन लोगों की सेवा भावना बहुत प्रशंसनीय है।
कुलपति महोदय ने कहा कि विश्व विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं का एक बौद्धिक टूर भी आना चाहिए।
भविष्य में यदि पूरे विश्वविद्यालय के लोग यहां आते हैं तो मैं अपने आप को गौरवान्वित अनुभव करूंगा,और मैं स्वयं साथ मे सबको लेकर आना चाहूंगा।

