Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedदावा रहित जप्त बालू की खुले डाक से निलामी

दावा रहित जप्त बालू की खुले डाक से निलामी

सारण, छपरा 21 फरवरी : सारण समाहरणालय सभागार में सारण जिला अंतर्गत विभिन्न घाटों, स्थलों पर भंडारित दावा रहित जप्त बालू की निलामी हेतु खुले डाक के माध्यम से निर्धारित शर्तो के अधीन किया गया।
विभिन्न स्थलों पर भंडारित दावा रहित जप्त बालू की खुले डाक के माध्यम से कुल 17 घाटों के निविदा के विरुद्ध सिर्फ चार स्थलों पर अवैध रुप से दावा रहित बालू के लिए डाकवक्ता द्वारा निलामी हेतु आवेदन प्राप्त हुए। कुल चार स्थलों पर उच्चतम डाकवक्ताओं में टोल प्लाजा, बोधा छपरा, एच.एच-19 पर अवस्थित भंडारित जब्त बालू हेतु उच्चतम डाकवक्ता प्रो0 साहेब, साहेब कन्स्ट्रक्शन द्वारा कुल-56,00,000 (छप्पन लाख) रुपये की बोली लगाई गयी।
इसी प्रकार आमी उच्च विद्यालय (सरकारी भवन) के सामने भंडारित बालू के लिए उच्चतम डाकवक्ता प्रो0 साहेब, साहेब कन्स्ट्रक्शन द्वारा 7,30,000 (सात लाख तीस हजार) रुपये की बोली लगाई गयी।
इसी प्रकार मानुपुर एन.एच.-19 पर अवैैध रुप से भंडारित बालू के विरुद्ध प्रो0 आनन्द कुमार सिंह, भोलू भूवराज इन्टरप्राइजेज के द्वारा उच्चतम डाक कुल 1,00,20,000 (एक करोड़ बीस हजार) की बोली लगायी गयी।
इस प्रकार एक करोड़ तिरसठ लाख पच्चास हजार रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई।

जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments