


दाउदपुर-
भारतीय स्टेट बैंक दाउदपुर के मैनेजर विकास कुमार सौरभ का स्थानांतरण आर बी ओ छपरा कर दिया गया।आज बैंक परिसर में उनका विदाई समारोह स्थानीय व्यवसाईओ द्वारा किया गया। मिलनसार स्वभाव के साथ साथ एक ईमानदार और कार्यकुशल मैनेजेर के रूप में लोग हमेशा उनको याद करेंगे।
30 महीनों तक के अनुभव को शेयर करते हुए काफी भावुक होते हुए कहा कि यहाँ के लोगो का भरपूर सहयोग मिला।एक बैंक कर्मी होने के नाते मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास हमेसा से किया।
उनके स्थान पर आए नए मैनेजेर सौरभ कुमार को अपना पदभार दिया तथा मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया।
मौके पर कैशियर दीपक कुमार, सावन,सुरक्षा कर्मी संजय सिंह,राजन सिंघानिया, हरिकेश गिरी, मुकेश राय, तथा सभी बैंक कर्मी उपस्थित रहे।

