Wednesday, March 22, 2023
HomeUncategorizedदाउदपुर में खुला स्टेट बैंक का सीएसपी

दाउदपुर में खुला स्टेट बैंक का सीएसपी


माँझी/मनीष पाण्डेय मिन्टू

दाउदपुर बस स्टैंड में भारतीय स्टेट बैंक के सी एस पी का उद्घाटन शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार के द्वारा सोमवार को फीता काटकर किया। संचालक भूषण सिंह द्वारा शाखा प्रबंधको को अंगवस्त्र एवं फलदार पौधा देकर समान्नित किया गया।उद्घाटन के पश्चात शाखा प्रबंधक ने बताया कि यह सीएसपी बैंक खोलने का मकसद आम लोगों को बैंकिंग सेवा से जोड़ना। जहां यह बैंक स्थापित हुआ है वहां से मेन ब्रांच की दूरी महज 300 मी हैं ऐसे में छोटे ग्राहकों को इससे काफी फायदा होगा।,पहले छोटे ग्राहकों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब ग्राहक कम समय में पैसा का लेनदेन भी कर सकते हैं। शाखा प्रबंधक ने उपस्थित लोगों को बताया कि इस बैंक के माध्यम से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री किसान समृद्धि योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस बैंक से खाता खुलवा कर एटीएम कार्ड लेंगे उन ग्राहकों को बैंक के तरफ से दो लाख का मुक्त बीमा किया जाएगा। उदघाटन समारोह के दौरान मुखिया अभिषेक सिंह,भाजपा नेता हरिमोहन सिंह गुड्ड,युवा नेता राणा प्रताप डब्लू सहित अन्य आगंतुकों को अंगवस्त्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिथलेश सिंह,नारायण तिवारी,अमित सिंह, पीयूष राठौड़, आनंद सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments