Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedदशहरे मेले में घूमने वाले मनचलों हो जाओ सावधान नकेल कसने आ...

दशहरे मेले में घूमने वाले मनचलों हो जाओ सावधान नकेल कसने आ गए हैं 82 ट्रेनी दरोगा और सार्जेंट


छपरा 2019 बैच के 82 दरोगा और सार्जेंट जो राजगीर में ट्रेनिंग ले रहे हैं उन्हें दशहरे मेले में मुख्यालय के आदेश पर छपरा भेजा जा रहा है दशहरी ड्यूटी के लिए आपको बता दें कि यह वही ट्रेनी दरोगा है जो इस वर्ष मैट्रिक और इंटर परीक्षा को सफलतापूर्वक लोगों को भीड़ से निजात दिलाया था जिसके लिए इन्हें सारण पुलिस अधीक्षक के तरफ से सम्मानित भी किया गया था वहीं अगर आम जनता की माने तो यहां के लोगों ने भी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में अपार भीड़ से निजात मिला था इसलिए सभी ने इनका धन्यवाद भी किया था वहीं इस बार दशहरे मेले में काफी भीड़ होने की संभावना को लेकर यहां इन्हें ड्यूटी में फिर से 5 दिनों के लिए तैनात करने का मुख्यालय ने निर्णय लिया है भीड़ में कुछ ऐसे मनचले होते हैं जो भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास करते हैं जिन पर इन ड्यूटी में तैनात दरोगा और साजन की कड़ी नजर रहेगी जगह जगह,ताकि मेले में आने जाने वाले किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी तरह का दिक्कत ना हो जिसका यह बखूबी रखेंगे ख्याल अपार भीड़ को सुचारू रूप से चलने एवं भीड़ में घूमने वाले मनचलों पर इनकी रहेगी विशेष नजर मेले में ऐसे बहुत सारे असमाजिक तत्व भी घूमने आते है जिन्हें सिर्फ भीड़ में लोगो को तंग करना इनका मुख्य उद्देश्य होता है।ऐसे लोगो पर इन पीएसआई की रहेगी विशेष नजर।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments