

पानापुर (सारण)हत्याकांड के मामले फरार चल रहे थाना क्षेत्र के पानापुर गांव के दो अभियुक्तों के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। अपर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में कई पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार पानापुर गांव स्थित अभियुक्त के घर पहुचे एवं कुर्की की कार्रवाई की। डेढ़ साल पूर्व पानापुर गांव निवासी साहेब हुसैन उर्फ ढ़ोढ़ा मियां की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के पुत्र मोहम्मद अजीज ने थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अपर थानाध्यक्ष व कांड के अनुसंधानकर्ता प्रमोद कुमार ने बताया कि नामजद अभियुक्त शहाबुद्दीन मियां एवं रईश मियां उर्फ रकटु मियां घटना के बाद से फरार चल रहे है। न्यायालय द्वारा इनके खिलाफ कुर्की वारंट जारी किया गया था। इसी को लेकर यह कार्रवाई की गई।


