


तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के तरैया मसरख एसएस-73 स्थित रामबाग से गत दिनों एक ट्रक से 1471 लीटर बरामद अंग्रेजी शराब तथा एक एक्सयूवी कार समेत गिरफ्तार पांच धंधेबाज के मामले में तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में 10 धंधेबाजों को नामजद किया गया है। वहीं इस मामले में गिरफ्तार पांच धंधेबाजों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। दर्ज प्राथमिकी में थानाध्यक्ष ने कहा है कि मध निषेध इकाई पटना द्वारा गुप्त सूचना मिली कि रामबाग स्थित लक्ष्मी रानी लाइन होटल पर एक एक्सयूवी कार और एक ट्रक आने वाली है। जिस पर शराब लगा हुआ है। सूचना के बाद एएलटीएफ टीम मसरख और तरैया थाना पुलिस के साथ रामबाग स्थित पैट्रोल पंप के समीप घेराबंदी किया गया। जहां मसरख की तरफ से आ रही एक ट्रक को और एक्सयूवी कार को घेर कर पकड़ा गया। ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। वहीं शराब वाली ट्रक को पासिंग करा रहे तीन व्यक्ति कार पर सवार समेत पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ के दौरान अन्य अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार पांच व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में छपरा भेज दिया है, तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

