Wednesday, March 22, 2023
HomeUncategorizedतरैया नारायण पुर ठाकुर बारी मंदिर पर नौ दिवसीय श्री राम महायज्ञ...

तरैया नारायण पुर ठाकुर बारी मंदिर पर नौ दिवसीय श्री राम महायज्ञ को लेकर बैठक ।

21 मार्च को भव्य कलशयात्रा के साथ श्री राम महायज्ञ का शुभारंभ होगा।

संत शिरोमणि श्री श्री l08 श्री धर दास जी महाराज के सानिध्य मे आयोजित किया जायेगा। जिसमें दूर-दूर से साधु-संत महात्मा और ब्राह्मण आयेंगे और आसपास के ग्रामीणों और श्रद्वालुओं से सहयोग लेकर कार्यक्रम किया जाऐगा । वृन्दावन की प्रसिद्ध कथावाचिका माधवी सरस किशोरी जी के मुखारविद से श्री राम कथा होगा। बैठक मे मुख्य रूप से आचार्य सुकेश त्रिवेदी, आचार्य कमलेश मिश्रा,मुखिया अमित सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि राहुल सिंह, bdc प्रतिनिधि प्रियरंजन युवराज , दिलीप गुप्ता, डा ओ पी यादव,उमेश सिंह, मनोज महतो, उपेन्द्र पांडेय, राम जी सिंह, राम जी कुशवाह, देवी सिंह , संतोष पांडे, राजशेखर पांडेय, आलोक उपाध्याय , श्री भगवान पण्डित, नागेंद्र प्रसाद पूर्व बीडीसी, रवि कुमार, विजय साह, निरज कुमार ,बबन राय, शंकर राय, विश्व नाथ राय, सरपंच राज बल्लभ प्रसाद,विजय भारद्वाज, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments