Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedढ़ाई आखर प्रेम के और सबके लिए एक सुन्दर दुनिया के संकल्प...

ढ़ाई आखर प्रेम के और सबके लिए एक सुन्दर दुनिया के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ छपरा इप्टा का 25 वाँ (रजत जयती) सम्मेलन

  • एमएलसी प्रो0 (डॉ0) वीरेन्द्र नारायण यादव, पूर्व उपसभपति सलीम परवेज़ और पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय का बना अध्यक्ष मंडल
  • श्याम नारायण सिंह को मिला कार्यकारी अध्यक्ष का पद
  • पत्रकार डॉ0 अमित रंजन बने सचिव तो डॉ0 दिनेश पाल और डॉ0 अमित रंजन, रामजयपाल कॉलेज को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी
  • चंदन कुमार बने कोषाध्यक्ष

छपरा। भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) छपरा का 15 वाँ (रजत जयंती) सम्मेलन ढ़ाई आखर प्रेम के और सबके लिए एक सुन्दर दुनिया के संकल्प के साथ स्वर कोकिला लता मंगेशकर नगर, श्री लक्ष्मी नारायण यादव वाचनालय में तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल- सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, श्याम नारायण सिंह और डॉ0 मकेश्वर प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में स्मपन्न हुआ। इसके कवल बिहार सम्मेलन के पर्यवेक्षक और मुख्य अतिथि इप्टा संयुक्त सचिव मंडल सदस्य पटना सीटी इप्टा के नीरज कुमार रंजन ने इप्टा ध्वजारोहण किया, रंजीत गिरि और साथियों ने तू जिन्दा है और अन्य गीतों की प्रस्तुति की।

25 वें सम्मेलन का उघाटन वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने किया। तदर्थ समिति के संयोजक पत्रकार डॉ0 अमित रंजन ने आगत अतिथियों और सदस्य प्रतिनिधियों का स्वागत किया। डॉ0 अमित ने शोक प्रस्ताव पेश किया छपरा इप्टा का गत शाखा सम्मेलन जो कि 2018 में हुआ था से लेकर अब तक के महत्वपूर्ण शख़्सियतों, साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और जनांदोलन जगत की शख्सियतों के निधन और कोविड महामारी में लाखों नागरिकों और किसान आंदोलन में 600 से ज्यादा किसान आंदोलनकारियों के निधन पर शोक व्यक्त करता है । हम उन सभी के निधन पर उन्हें छपरा नगर इप्टा की तरफ से गहरा दुख प्रकट करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं । वे इस प्रकार हैं।- प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता युसुफ खान उर्फ दिलीप कुमार , ,लता मगेशकर , इरफान खान (अभिनेता),ऋषि कपूर (अभिनेता), सुशांत सिंह राजपूत (अभिनेता) बप्पी लाहिड़ी (संगीतकार). फादर स्टेन स्वामी (सामाजिक कार्यकर्ता ), मिल्खा सिंह (धावक),सुंदरलाल बहुगुणा (पर्यावरणविद), मन्नू भण्डारी (लेखिका ), नरेंद्र चंचल (पार्श्व गायक ), श्रवण राठौर (पार्श्व गायक) , जनरल विपिन रावत, (CDS), पंडित राजन मिश्रा (शास्त्रीय संगीत गायक ),डॉ शांति जैन (लेखिका), शेष नारायण सिंह (पत्रकार ), विनोद दुआ (पत्रकार ), अजय आठले ( छत्तीसगढ़ इप्टा),आबिद अली ,प्रो0 शैलेश्वर सती प्रसाद (लेखक), छपरा इप्टा के साथी और युवा प्रकार प्रतिबिम्ब अभिनव, लखीचंद्र प्रसाद, डॉ0 टी0के0 सिंह की पत्नी, चंदन कुमार की पत्नी मीरा गुप्ता, इप्टा इन सभी के निधन पर मर्माहत श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए वरीय अधिवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिपाठी ने कहा कि समाज में परिवर्तन का सबसे बड़ा हथियार कला है इप्टा अपनी कला के माध्यम से समाज में क्रांति लाने का काम शुरु से करता आ रहा है। हम अपनी कला के माध्यम से विभाजनकारी शक्तियों को परास्त करेंगे।

मुख्य अतिथि बिहार इप्टा के सचिव मंडल सदस्य नीरज कुमार रंजन ने कहा कि युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं। आज़ादी के 75 वें साल राष्ट्रीय इप्टा द्वारा “ढ़ाई आखर प्रेम के” यात्रा निकाली जा रही है जो 1 मई से 3 मई तक सारण जिले में रहेगी।

स्वागत करते हुए डॉ0 अमित रंजन ने कहा कि यात्रा हमारे जिले के वास्तविक नायकों के स्थान पर जा कर कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी और उस दिव्य स्थान की मिट्टी एकत्र करेगी। छपरा इप्टा क्षेत्र म़े एकमा के परसागढ़ में महापंडित राहुल सांकृत्यायन, शहीद छठु गिरि फागू गिरि के स्थान, कांही मिश्रवलिया पंडित महेंद्र मिश्र के गाँव, भिखारि ठाकुर के गाँव कुतुबपुर दियारा, मढ़ौरा और रात्रि में जिला मुख्यालय में कार्यक्रम और रात्रि विश्राम करेगी फिर दूसरे दिन गड़खा शाखा को यात्रा हस्तांरित करेगी। दूसरे दिन रात्रि विश्राम सुतिहार में होगा और तीसरे दिन सारण के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम और मिट्टी संग्रह के बाद यात्रा हाजीपुर चली जाएगी।

डॉ. अमित रंजन ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसे आंशिक संशोधनों के साथ ध्वनिमत से पारित किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन के पश्चात सम्मेलन का सांस्कृतिक और बौद्धिक सत्र 1 मई के लिए अग्रसारित किया गया।

छपरा इप्टा की 25 वीं कार्यकारिणी

भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) छपरा के 25 वें रजत जयंती सम्मेलन के अंतिम सत्र में सर्वसम्मति से 25 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें 11 पदधारक और 14 कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किए गये, इसमें कुल 6 पद रिक्त रखे गए। संरक्षक मंडल में वरिष्ठ संस्कृतिकर्मी और प्राध्यापक डॉ. लाल बाबू यादव, वरीय अधिवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिपाठी, प्रसिद्ध शायर और साहित्यकार मोअज्जम अज़्म, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. शालिग्राम विश्वकर्मा, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी दिनेश कुमार पर्बत और शिक्षक सुरेन्द्र सौरभ का मनोनयन किया गया। छपरा इप्टा के लिए तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल पार्षद प्रो. (डॉ.) वीरेन्द्र नारायण यादव, पूर्व उपसभापति सलीम परवेज़ और पूर्व विधायक तरैया मुद्रिका प्रसाद राय का बना। कार्यकारी अध्यक्ष रंगकर्मी श्याम नारायण सिंह मनोनीत किए गये। उपाध्यक्ष के पद पर शिक्षक नेता विद्या सागर विद्यार्थी, रंगकर्मी सह चिकित्सक डॉ. टी के सिंह बनाए गये और महिला के लिए एक पद रिक्त रखा गया। सचिव की जिम्मेवारी वरिष्ठ पत्रकार रंगकर्मी अधिवक्ता और लोकसंस्कृति विशेषज्ञ डॉ. अमित रंजन को दी गयी। संयुक्त सचिव पद पर संस्कृतिकर्मी व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिनेश पाल और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 अमित रंजन तथा कोषाध्यक्ष के पद पर संस्कृति कर्मी, समाजिक शैक्षणिक कार्यकर्ता चंदन कुमार मनोनीत किए गये। कार्यकारिणी सदस्यों में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मकेश्वर चौधरी, दैनिक भाष्कर के ब्यूरो प्रमुख अमन कुमार सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षिका पूनम सिंह, रंगकर्मी,आकाशवाणी की पूर्व गायिका- उद्घोषिका और शिक्षिका कंचन बाला, रंगकर्मी पत्रकार मनोरंजन पाठक, संगीत निर्देशक शरद आनन्द, संगीत निर्देशक, गायक और अभिनेता रंजीत गिरी, संगीत शिक्षक विनय कुमार वीनू, संस्कृतिकर्मी पत्रकार संजय कुमार पांडेय, नृत्यांगना अभिनेत्री गायिका का मनोनयन किया गया और 5 पद रिक्त रखे गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments