डॉ मधु प्रभा सिंह को संचय शोध संवाद फाउंडेशन के द्वारा काठमांडू में किया गया सम्मानित

0
172

डॉ मधु प्रभा सिंह, प्राचार्य,जय प्रकाश महिला महाविद्यालय ने त्रिभुवन विश्वविद्यालय, काठमांडू और साहित्य संचय शोध संवाद फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ‘वैश्विक परिप्रेक्ष्य में राम और रामायण का स्वरूप’ विषय पर आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार में मुख्य वक्ता रही। उनका वक्तव्य ‘रामायण में वैश्विक मूल्य’ पर था। जहां उन्हें वक्ता रुप में सम्मानित किया गया।साथ ही उन्हें काठमांडू में हिमालिनी रजत जयंती समारोह में ‘सम्पादक-रत्न’ तथा नेपाल-भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। प्राचार्य के द्वारा सम्मान के रुप में प्राप्त सभी मोमेंटो को माननीय कुलपति महोदय को दिखाया गया। माननीय कुलपति महोदय ने डॉ मधु प्रभा सिंह को इन सम्मानों के लिए पुष्प गुच्छ देते हुए हार्दिक बधाई तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here