


छपरा। छपरा शहर के डॉ.पीएन सिंह डिग्री कॉलेज छपरा में लंबित वेतन को लेकर चल रहे विरोध पर अब विराम लग गया। वरीय शिक्षक डॉ. नागेश्वर प्रसाद सिंह डॉ.पीएन सिंह डिग्री कॉलेज छपरा के नए प्राचार्य नियुक्त किए गए। नियुक्ति के पश्चात डॉ.सिंह ने दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ प्राचार्य के पद पर योगदान किए। मालूम हो कि इनकी नियुक्ति राज्य भवन के निर्देश पर जेपी विश्व विद्यालय के द्वारा किया गया है। वही योगदान के पश्चात प्राचार्य द्वारा लंबित वेतन भुगतान के साथ-साथ आवश्यक प्रशासनिक निर्णय भी लिए गए, जो महाविद्यालय हित में उचित प्रतीत हुआ। तत्पश्चात लिए गए निर्णय पर सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अपनी सहमति भी जताई। महाविद्यालय में सौहार्दपूर्ण वातावरण के कायम करने के लिए प्राचार्य डॉ.सिंह ने शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों से सकारात्मक सहयोग करने की अपील की। इसके बाद से शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों में खुशी का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक प्रो.डॉ.विवेकानंद तिवारी शिक्षक प्रतिनिधि प्रो.हरि बल्लभ मिश्र, डॉ.राकेश रंजन, डॉ.मुकुल सिंह ,डॉ.अजय कुमार सिंह, प्रो.मनोज कुमार सिंह, डॉ.उदय कुमार सिंह डॉ.एनके वर्मा, डॉ.उदय कुमार सिंह, प्रो.श्री भगवान पांडेय, जयप्रकाश सिंह, रामाकांत सिंह ,सरोज सिंह, चंदेश्वर ठाकुर, प्रवीण कुमार सिंह,सुरेश बासफोर ,आदि दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।


