




छपरा : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय, पटना स्थित कर्पूरी सभागार में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर राय ने की। कार्यक्रम का उदघाटन संयुक्त रूप से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रोफेसर डॉ विनोद कुमार यादवेंदु ने किया।
कार्यक्रम में सारण (छपरा) के जिलाध्यक्ष का प्रमाण पत्र डॉ. कन्हैया प्रसाद को प्रदान करते हुए माला पहनाकर सम्मानित किया गया। विदित हो कि कन्हैया प्रसाद, राजेन्द्र महाविद्यालय, छपरा के राजनीति विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ. कन्हैया प्रसाद के जिलाध्यक्ष बनने पर सारण जिलाध्यक्ष सुनील रॉय, जिला प्रवक्ता डॉ. अमित रंजन, एम एल सी प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दिनेश पाल, युवा प्रकोष्ठ के जिला प्रवक्ता रवि राय, एच. आर. कॉलेज, अमनौर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रणजीत कुमार सनेही, राजेंद्र महाविद्यालय, छपरा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रजनीश यादव एवं जगलाल चौधरी महाविद्यालय,छपरा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर संदीप यादव आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी सारण अध्यक्ष सुनील राय जी के हवाले से सारण जिला प्रवक्ता डॉक्टर अमित रंजन ने दी ।
