
डॉक्टर सुशील कुमार श्रीवास्तव, एसोसियेट प्रोफेसर, दर्शन शास्त्र विभाग, राजेंद्र महाविद्यालय छपरा को राजेंद्र महाविद्यालय छपरा का 41वां प्राचार्य (प्रभारी) बनाया गया।माननीय कुलपति महोदय ने पत्र देते हुए डॉक्टर सुशील कुमार श्रीवास्तव से कहा कि कभी भी बदले की भावना से कार्य नही कीजिएगा। महाविद्यालय मे स्वामित्व के बोध के साथ महाविद्यालय का विकास कीजिएगा।कुलपति महोदय ने कहा कि आप लोकप्रियतापरक न होकर मूल्यों पर आधारित कार्य करना सुनिश्चित कीजिएगा।
विदित हो कि आज डॉक्टर बैकुंठ पाण्डेय का कार्यकाल पूरा हो रहा है।कल पूर्वाह्न में डॉक्टर सुशील कुमार श्रीवास्तव पदभार ग्रहण करेंगे।कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अली ने विश्वविद्यालय में डॉक्टर बैकुंठ पाण्डेय को आज अंगवस्त्रम और मालवीय पगङी पहनाकर विदा किया।
इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद सह समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना,प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक भी माननीय कुलपतिमहोदयके कार्यालयमेंउपस्थितहुए।माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अली ने विश्वविद्यालय मे सेवानिवृत्त होने वाले प्राचार्य डॉक्टर बैकुंठ पाण्डेय और प्रभारी प्राचार्य ,डॉक्टर सुशील कुमार श्रीवास्तव(जिनको कल पदभार ग्रहण करना है)को आज अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया।डॉक्टर सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वे पूरी निष्ठा के अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे।


