
होली और शब-ए-बरात को लेकर तरैया थाने में शांति समिति की बैठक


◆ डीजे पर पूर्णरूप से रहेगा प्रतिबंध, हर गतिविधियों पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर


तरैया, सारण। तरैया थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह और सीओं अंकु गुप्ता की अध्यक्षता में होली और शब-ए-बरात को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एसआई प्रेम कुमार तिवारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गण्यमान्य लोगों से होली एवं शब-ए-बरात को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द बनाये रखने में पंचायत प्रतिनिधि स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। इस बार डीजे बजाने पर पूर्णरूप से प्रतिबंध रहेगा। जिसको लेकर सभी टेंट वालों को नोटिस तामिला करा दिया गया है। वहीं असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर है, क्षेत्र के हर गतिविधियों पर ध्यान दिया जा रहा है। अफवाह फैलाने वालों और होली के दिन हुड़दंग करने वालो को किसी भी कीमत में बक्सा नहीं जायेगा, प्रशासन हर तरह से तैयार है। वहीं क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने के लिए गश्तीदल तैनात कर दिया गया है। विशेष कर शराब बेचने एवं शराब पीने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी। बैठक में सरपंच संघ के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, सरपंच संघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह उर्फ रवि सिंह, मुखिया प्रतिनिधि वीर बहादुर राय, हरेन्द्र सहनी, शैलेन्द्र राम, सरपंच बिगन राय, उमेश सिंह, भागवत सहनी, सरपंच प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो, पंकज चौबे, सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
