Wednesday, December 6, 2023
HomeUncategorizedडीएम अमन समीर के द्वारा बाल श्रम निषेध के प्रचार प्रसार हेतु...

डीएम अमन समीर के द्वारा बाल श्रम निषेध के प्रचार प्रसार हेतु होर्डिंग्स से सजे तथा माइकिंग से लैश e-रिक्शा को जागरूकता रथ के रूप में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

सारण, छपता 22 मई : समाहरणालय , सारण, छपरा के प्रांगण में जिलाधिकारी श्री अमन समीर के द्वारा बाल श्रम निषेध के प्रचार प्रसार हेतु होर्डिंग्स से सजे तथा माइकिंग से लैश e-रिक्शा को जागरूकता रथ के रूप में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा बाल श्रम निषेध विशेष जागरूकता रथ को रवाना करते हुए बाल श्रम के बारे में विस्तार से बताया गया कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चे से किसी भी प्रकार का कार्य तथा 14 से 18 वर्ष के किशोर से किसी भी खतरनाक श्रेणी का कार्य न लिया जाए।
बाल श्रम में लिप्त बाल श्रमिकों को जिला स्तरीय धावा दल द्वारा विमुक्त कराया जाता है तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा उन्हें पुनर्वासित किया जाता है। दोषी नियोजकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाती है तथा 20 से 50 हजार तक का जुर्माना, 6 माह से 2 वर्ष तक की सजा देने के अतिरिक्त एम सी मेहता बनाम स्टेट ऑफ तमिलनाडु मामले में पारित माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार 20000 रूपये जिला बाल श्रमिक पुनर्वास सह कल्याण कोष में नियोजक द्वारा जमा कराया जाता है।
सहायक श्रमायुक्त कार्यालय (जे पी महिला कॉलेज के बगल में) के द्वारा लगातार बाल श्रम के विरुद्ध कार्य किया जा रहा है।
12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस का आयोजन राज्य स्तर पर किया जाना है। माननीय मंत्री, श्रम संसाधन विभाग श्री सुरेन्द्र राम तथा माननीय अध्यक्ष, बाल श्रमिक आयोग, श्री चक्रपाणि हिमांशु के निर्देशानुसार बाल श्रम विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत दुकान प्रतिष्ठानों के बाल श्रम के विरुद्ध शपथ पत्र तथा बालश्रम से संबंधित स्टिकर चिपकाया जा रहा है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, उप नगर आयुक्त , विशेष कार्य पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला नियोजन पदाधिकारी , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी छपरा सदर , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बनियापुर, सहायक श्रमायुक्त कार्यालय एवं समाहरणालय के कर्मी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments