Wednesday, December 6, 2023
HomeUncategorizedडा• राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर संसद भवन मे आयोजित कार्यक्रम मे...

डा• राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर संसद भवन मे आयोजित कार्यक्रम मे सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रिंस कुमार : जिला युवा अधिकारी

छपरा

दिनांक 3 दिसंबर 2022 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डा• राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र संगठन से सम्बंधित विभिन्न युवाओं को अपना वक्तव्य रखने का अवसर प्रदान किया जायेगा जिसके तहत इस बार सारण जिले के प्रखंड मसरख के नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रिंस कुमार का चयन वक्ता के रुप मे किया गया है जहा पर वे अपनी मेधा से पूरे भारत में अपना लोहा मनवाने वाले बिहार के महापुरुष सारण के लाल डॉ राजेंद्र प्रसाद की जीवनी उनके कार्य तथा विचारों, देश के प्रति योगदान एवं शिक्षा पर अपने वक्तव्य को सबके समक्ष रखेंगे जहाँ कार्यक्रम में लोकसभा के माननीय अध्यक्ष एवं अन्य कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति भी होनी है जिसकी जानकारी जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने संगठन मुख्यालय एवं राज्य कार्यालय पटना से प्राप्त निदर्शानुसार दी एवं बताया कि वक्तव्य हेतु प्रिंस कुमार को हिंदी में स्क्रिप्ट एवं एक 3 मिनट का वीडियो बनाकर भी राज्य कार्यालय को भेजना होगा जिसके आधार पर उनका चयन उक्त कार्यक्रम हेतु किया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि प्रिंस कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के रूप में नेहरू युवा केंद्र सारण से जुड़कर विभिन्न सामाजिक जागरूकता के कार्यो जैसे स्वच्छता अभियान साक्षरता अभियान वृक्षारोपण जल संरक्षण सड़क सुरक्षा अभियान पोलियो उन्मूलन अभियान कोविड-19 जागरुकता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान नामामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों आदि में बढ़ चढ़ कर निरन्तर अपनी सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं और उनके द्वारा पिछले 5 वर्षो से शिक्षा से वंचित स्लम बस्ती के बच्चो को प्रतिदिन 1 घंटे निशुल्क शिक्षा भी प्रदान की जाती है । इसके साथ ही साथ वे जिला स्तर पर आयोजित विभिन्न भाषण प्रतियोगिताओं मे प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर सारण का प्रतिनिधित्व कर चुके है एवं 2021-22 में राज्य स्तर पर आयोजित युवा संसद के प्रतिभागी भी थे।
संसद भवन मे आयोजित होने वाले कार्यक्रम मे उनका चयन होने पर जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया , लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव, डीपीओ नमामी गंगे नीतीश कुमार एवं अन्य स्वयंसेवको एवं स्थानियजनो द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments