


भारतीय डाक विभाग जिले में शिक्षित बेरोजगारों को डाक जीवन बीमा/ग्रामीण डाक जीवन बीमा का अभिकर्ता बन रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा!
इस दिशा मे भारतीय डाक विभाग सारण प्रमंडल छपरा जिले के किसी भी शिक्षित बेरोजगार जिनकी उम्र 19 साल से 45 साल के बीच हो को डाक जीवन बीमा एवम ग्रामीण डाक जीवन बीमा का अभिकर्ता बन कर प्रत्येक महीने हजारों रुपए कमाने का मौका प्रदान करेगा l
इसके लिए अभ्यर्थी को प्रवर डाक अधीक्षक कार्यालय सारण प्रमंडल छपरा मे जाकर एक फार्म भरकर जमा करना होगा l जिसके बाद निर्धारित तिथि को उनका साक्षात्कार होगा l साक्षात्कार मे सफल होने वाले अभ्यर्थियों को डाकघर ही निशुल्क प्रशिक्षण देगा l आवेदन पत्र प्रवर डाक अधीक्षक कार्यालय सारण प्रमंडल छपरा से प्राप्त करने की अंतिम तिथि 04 मई 2022 तथा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 11 मई 2022 निर्धारित की गई है जबकि वॉक इन इंटरव्यू(साक्षात्कार) की तिथि दिनांक 17 मई 2022 निर्धारित किया गया है l इसकी जानकारी प्रवर डाक अधीक्षक श्री सुबोध प्रताप सिंह ने देते हुए बताया की डाकघर शिक्षित बेरोजगारों के लिए डाकघर से जुड़कर रोजगार करने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है l

