Tuesday, March 28, 2023
HomeUncategorizedट्रांसफर / डिपटेशन के नाम पर जेपीयू के पदाधिकारी कर रहे है...

ट्रांसफर / डिपटेशन के नाम पर जेपीयू के पदाधिकारी कर रहे है अवैध वसूली–छात्र जदयू ने लगाए आरोप


आज दिनांक 31 जुलाई 2022 को छात्र जदयू की बैठक श्री नंदन लाइब्रेरी मैं हुआ जिसकी अध्यक्षता छात्र जदयू जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा इकाई के अध्यक्ष प्रशांत बजरंगी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व छात्र नेता पुरुषोत्तम सिंह गुड्डा मुख्य अतिथि के तौर पर थे। इस अवसर पर छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष के अनुमोदन के बाद प्रथम विश्वविद्यालय इकाई का विस्तार किया गया। विभिन्न छात्रों को इस अवसर पर मनोनय किया गया जो इस प्रकार है
विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष
1- दरवेश आलम
2- संजीव कुमार
3-सोनी कुमारी
विश्वविद्यालय महासचिव
1-रंजन कुमार मिश्रा
2- जेडी आलम
3- विजय कुमार।
4- अमित कुमार राय
*विश्वविद्यालय सचिव
1- राजू यादव।
2- अफजल हुसैन
3- रजनीश पटेल
4- सिराज अंसारी
*विश्वविद्यालय प्रवक्ता*
1- सोनू कुमार सिंह
इस अवसर पर पूर्व छात्र नेता पुरुषोत्तम सिंह गुड्डा ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय मैं शैक्षणिक अराजकता चरम पर है छात्र जदयू को चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ करना चाहिए. शिक्षकों के डिपटेसन के नाम पर लाखों रुपया विश्वविद्यालय के पदाधिकारी वसूल रहे हैं। पैसा लेकर शिक्षकों एवं कर्मचारियों का तबादला किया जा रहा है। इस अवसर पर छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रशांत बजरंगी ने कहा कि कुलपति के पावर सीज़ होने के बावजूद कई नीतिगत निर्णय लिए जा रहे हैं राजभवन के आदेश का भी पालन नहीं किया जा रहा है अपने निजी स्वार्थ को पूरा करने हेतु नियम कानून को ताक पर रखकर शैक्षणिक भ्रष्टाचार फैलाया जा रहा है इसके खिलाफ अगस्त महीने से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहा है। हम लोग राजभवन से भी मांग करते हैं कि वर्तमान कुलपति को या तो पावर दिया जाए नहीं तो को उनके पद से हटा दिया जाए।
भवदीय
प्रशांत भजरंगी
विश्वविद्यालय अध्यक्ष जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा,छात्र जदयू

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments