
छ्परा जिला परिवहन विभाग एवं जिले भर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा पकड़ी गई बालू की ट्रकों को सड़कों पर ही सीज कर छोड़ दिया गया है जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बात करें कोपा थाना एवं दाउदपुर थाना की तो पुलिस के द्वारा बालू से लदे अवैध रूप से चल रहे ट्रकों का पकड़ कर उन्हें जब्त कर सड़क पर ही खड़ा छोड़ दिया गया है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है पिछले महीने की माने तो ट्रकों के को सड़कों पर ऐसे ही खड़ा कर छोड़ देने से कई मौते भी हो गई है। जबकि इस पर कई बार स्थानीय थाना को इसकी जानकारी भी दी गई है लेकिन पुलिस एवं परिवहन विभाग जगह की कमी का रोना रोते हैं यूं देखा जाए तो सड़क पर जप्त किए हुए ट्रकों को रखना इनकी मजबूरी भी है जैसा कि ट्रक चालकों का कहना भी है।
लेकिन अगर सबसे ज्यादा परेशानियों की का सामना अगर करना पड़ता है तो वह स्थानीय एवं राहगीरों को होता है विभाग के द्वारा सड़कों पर खड़ा किया हुआ ट्रकों के प्रति लोगों में काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है बात करें कोपा थाना क्षेत्र के निवासी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता हेम नारायण सिंह ने इस मामले को लेकर पत्रकारों से काफी आपत्ति जताई उन्होंने कहा की कई बार यहां रात के अंधेरे में या वाहनों के तेज परिचालन से घटनाएं भी हो चुकी हैं क्योंकि सड़को पर बेढंग तरीके से वाहन लगे है लेकिन परिवहन विभाग एवं स्थानीय थाना इस कार्य के प्रति काफी उदासीन रवैया अपना रहा है ऐसे में अगर इस पर कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया तो कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा अब सवाल यह उठता है कि विभाग की एवं थाना पुलिस की ऐसी क्या मजबूरी है जिससे इन पकड़े गए ट्रकों को सड़कों पर ही रखना मजबूरी है


