


सोशल मीडिया पर ब्लैकमैलिंग, पैसों की ठगी , ट्रोलिंग के प्रति सभी लड़कियां हो जाएं जागरूक – अभिषेक अरुण


छपरा
सामुदायिक स्तर पर रेडियो मयूर पिछले कई सालों से सामाजिक कार्यक्रम करते आ रहा है । इसी कड़ी रेडियो मयूर पर एक नए कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसका नाम है टेक सखी , जिसके आउटरीच प्रोग्राम के तहत , आज एक कार्यशाला भैंस मारा स्थित जिले का एक प्रतिष्ठित B. Ed कॉलेज गौतम कॉलेज ऑफ एजुकेशन , में आयोजित की गई ।
इस प्रोग्राम में , मुख्य वक्ता के रूप में अभिषेक अरुण मौजूद रहे । उन्होंने छात्राओं को विशेष रूप से डिजिटल जागरूकता के ऊपर जागरूक रहने की बात कही । उन्होंने टेक सखी का हेल्पलाइन नंबर भी साझा किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत RJ रजत ने स्वागत उद्बोधन से किया । उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत किया । साथ हीं कॉलेज प्रशासन का धन्यवाद किया की उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकाला रेडियो मयूर के वर्कशॉप के लिए ।
कार्यक्रम की रूपरेखा और कुछ जरूरी टिप्स और टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर रेडियो मयूर के स्टेशन हेड , अभिषेक अरुण ने बताया । उन्होंने कहा ,” हम सभी अपने घर में अपनी माताओं बहनों को भी इससे जोड़ें और आपके पास कुछ अपनी कहानी है तो जरूर शेयर करिए । घर में अगर कभी आग लग जय तो हम घर नहीं छोड़ देते बल्कि उससे लड़ते हैं और बुझाते हैं , ठीक वैसे हीं सोशल मीडिया पर हम अगर कोई परेशानी में आते हैं तो उससे डरना नहीं है , सामना करना है और जीतना है “.
टेक सखी महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जो लिंग आधारित हिंसाओं के प्रति भी सभी को जागरूक करता है । ये प्रोग्राम रविवार रात 9 बजे और मंगलवार दोपहर दिन में 2 बजे से प्रसारित हो रहा है ।
इस प्रोग्राम के अवसर पर , गौतम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्र छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए और कई कहानियां शेयर कीं। छात्रों ने कहा की ऐसे विषय कोई नहीं उठाता लेकिन रेडियो मयूर को धन्यवाद जो आपने ऐसे विषय और मुद्दे छुए ।
गौतम कॉलेज ऑफ एजुकेशन की पूरी टीम इस अवसर पर मौजूद रही जिनमें कुछ नाम प्रमुख हैं –
H.O
.D.-Dileep Kumar
Pranay Prabhakar
Manish Kumar
Puja Kumari
Kumari Roma
Barun Kumar
Devdas Ray
Dhananjay Sharma
Shailender Kumar
Radheshyam Rai
Gyan Chand
Shashidhar Sharma
