


सातवें चरण की रिक्ति का गणना सही से नही होने पे डीईओ से मिले शिक्षक अभियार्थी


छपरा:-टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों ने भावी प्रारंभिक शिक्षक संघ सारण के बैनर तले सातवें चरण शिक्षक बहाली में शिक्षक-छात्र अनुपात के आधार पर विद्यालय में नए पद सृजित किये जाने और पदों की गणना करने की मांग को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना)को आवेदन दिया है।इस आवेदन में जिले के टीईटी पास अभ्यर्थियों ने कहा है कि प्रायः विद्यालयो में शिक्षक एवं छात्र का अनुपात सही नही है।इस कारण सरकार के स्तर से सभी जिलों में रिक्ति की मांग सभी डीईओ से पत्र निर्गत कर मांगा गया है।संघ के सभी सदस्यों ने सातवें चरण की प्राथमिक बहाली के लिए सारण जिला हेतु रिक्ति जल्द से जल्द विभाग को भेजने हेतु आग्रह डीईओ से किया।
भावी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अमन राज ने बताया की शिक्षक छात्र का अनुपात विद्यालय स्तर पे सही हो जाने पर विद्यालय का पठन-पाठन कार्य सही हो जाएगा और इसका लाभ छात्रों को मिलेगा।वही संग़ठन के सक्रिय सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि डीईओ से वार्तालाप सकारात्मक रहा है उन्होंने अस्वस्थ्य किया है कि सारण जिले से रिक्ति बेहतर जायेगी।उधर आवेदन सौपने वालो में संघ के जिला सचिव आलोक राज,सदस्य शाबिर हुसैन,अभिषेक राज,दीपक कुमार,आनंद कुमार,शुभम कुमार,प्रिंस कुमार,तरुण,वेद प्रकाश,संतोष,अभय सहित 50 के संख्या में अभ्यार्थि महजूद रहे।
