Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भावी प्रारंभिक शिक्षक संघ सारण के बैनर तले...

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने भावी प्रारंभिक शिक्षक संघ सारण के बैनर तले डीईओ एवं डीपीयो को सौंपा मांगपत्र

छपरा:-टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों ने भावी प्रारंभिक शिक्षक संघ सारण के बैनर तले सातवें चरण शिक्षक बहाली में शिक्षक-छात्र अनुपात के आधार पर विद्यालय में नए पद सृजित किये जाने और पदों की गणना करने की मांग को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना)को आवेदन दिया है।इस आवेदन में जिले के टीईटी पास अभ्यर्थियों ने कहा है कि प्रायः विद्यालयो में शिक्षक एवं छात्र का अनुपात सही नही है।इस कारण सरकार के स्तर से सभी जिलों में रिक्ति की मांग सभी डीईओ से पत्र निर्गत कर मांगा गया है।संघ के सभी सदस्यों ने सातवें चरण की प्राथमिक बहाली के लिए जिला स्तर से एक पत्र निर्गत करके सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षक छात्र अनुपात के आधार पे रिक्ति भेजने की निर्देशित करने का आग्रह डीईओ से किया।

भावी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अमन राज ने बताया की शिक्षक छात्र का अनुपात विद्यालय स्तर पे सही हो जाने पर विद्यालय का पठन-पाठन कार्य सही हो जाएगा और इसका लाभ छात्रों को मिलेगा।उधर आवेदन सौपने वालो में संघ के जिला सचिव आलोक राज,मीडिया प्रभारी राजू कुमार,सहायक सचिव शाबिर हुसैन,उपाध्यक्ष प्रशांत पांडेय,शुशील कुमार सिंह,संयुक्त सचिव अभिषेक राज,कोषाध्यक्ष दीपक कुमार,कार्यकारिणी सदस्य आनंद कुमार,शुभम कुमार,एनके सोनी अन्य अभ्यार्थियों महजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments