


‘Dr. APJ Abdul Kalam Global Foundation’ के तत्वावधान में, सत्याग्रह हाॅल, राज घाट, नई दिल्ली में, दिनांक 17.10.2022 को ‘World Submit 2022 for Global Achievers and Awards Ceremony’ का आयोजन किया गया।


पूर्व राष्ट्रपति, डाॅ अब्दुल कलाम के जन्म-दिन पर आयोजित इस पुरस्कार वितरण समारोह में सारण के लाल, श्री जय प्रकाश सिंह, IGP को ‘Best Bureaucrat’ की श्रेणी में, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व केरल के गवर्नर, श्री आरिफ मोहम्मद खान द्वारा ‘Best Bureaucrat’ का पुरस्कार प्रदान किया गया है।
हिमाचल प्रदेश में आगामी विधान-सभा चुनाव की व्यस्ततावश वे स्वयं यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए नई दिल्ली नहीं जा सके। उनके बड़े सुपुत्र, श्री अभिनव सिंह (अधिवक्ता, दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट) ने उनकी तरफ से पुरस्कार प्राप्त किया।
