Thursday, June 1, 2023
HomeUncategorizedजेपीयू में फिर शुरू हुआ छात्रों का हंगामा छात्रों ने क्या कहा,

जेपीयू में फिर शुरू हुआ छात्रों का हंगामा छात्रों ने क्या कहा,

आज दिनांक 3 अप्रैल 2023 को आर एस ए के कार्यकर्ताओं के द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस में जमकर प्रदर्शन किया गया। मालूम हो कि स्नातक प्रथम खंड का अंकपत्र की हार्ड कॉपी अभी तक महाविद्यालय में नहीं भेजा गया है. जिसके कारण प्रमोटेड छात्र छात्राओं का परीक्षा प्रपत्र नहीं भरा जा पा रहा है। यू एम आई एस कंपनी बोलती है कि अंकपत्र किस चीज पर छापे कुलपति महोदय पेज ही नहीं दे पा रहे हैं जिसके कारण अंकपत्र छप नहीं रहा है। पीएचडी कर रहे छात्र-छात्राओं को अभी तक ना ही प्रवेश पत्र, अंकपत्र, क्वालीफाइंग सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी अभी तक नहीं दिया गया है। जबकि शोध कर रहे छात्र-छात्राओं को अब सिनॉप्सिस जमा करना है और कोई भी सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी नहीं है। यहां तक कि ऑनलाइन भी हटा लिया गया है आखिर छात्र-छात्रा जब सिनॉप्सिस जमा करेंगे तो सर्टिफिकेट क्या लगाएंगे? संगठन के कार्यकर्ता के आगे विश्वविद्यालय प्रशासन झुका स्नातक प्रथम खंड का परीक्षा प्रपत्र 9अप्रैल तक डेट बढ़ाया। सारे सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी जल्द उपलब्ध कराया जाएगा। स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में अप्लाई का डेट बढ़ाने की मांग की गई। साथ में पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2022 के परीक्षा के तिथि जल्द घोषणा करने की भी मांग की गई। उसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से प्रभारी कुलपति प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण सिंह, कुलसचिव डॉ सरफराज अहमद, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह ने संगठन के कार्यकर्ताओं से वार्ता किया। संगठन के संरक्षक प्रमेंद सिंह कुशवाहा, संगठन के सह संयोजक विकास सिंह सेंगर, संगठन महासचिव राहुल यादव, दीपा पांडे, हिमांशु कुमार, सौरभ कुमार गोलू, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदर्शन में उपस्थित थे।

भवदीय
प्रमेंद सिंह कुशवाहा
संरक्षक आर एस ए

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments