
जेपीयू के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने किया जयप्रकाश महिला महाविद्यालय का औचक निरीक्षण, साथ में समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद प्रोफेसर हरिश्चंद्र भी थे।11.36 बजे पूर्वाह्न में निरीक्षण करने पर निम्न लिखित शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी अनुपस्थित मिले।आकांक्षा (असिस्टेंट प्रोफेसर ),डॉक्टर मंजू ,डॉक्टर पूनम का अटेंडेंन्स नहीं बना था,यद्यपि माननीय कुलपति के महाविद्यालय से जाने के पूर्व तक सब महाविद्यालय में आ चुकी थीं।
कुलपति ने एन एस एस के स्पेशल कैम्प का भी निरीक्षण किया। स्पेशल कैम्प की स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए माननीय कुलपति महोदय ने ईमानदारी से कैम्प में सबको भागीदारी करने की बात किया।
कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर अलीना अली को माननीय कुलपति महोदय ने प्रत्येक दिन के के कार्यक्रम की रूपरेखा यथाशीघ्र विश्वविद्यालय मे लेकर आने का निर्देश दिया।कुलपति महोदय ने कहा कि मैं प्रत्येक दिन कैम्प की जांच करने आऊंगा।डॉक्टर बबिता बर्धन का क्लास चल रहा था।,डॉक्टर नम्रता कुमारी का स्नातक प्रथम वर्ष का वर्ग चल रहा था, एक छात्रा उपस्थित थी।
संगीत का वर्ग संचालन गेस्ट टीचर डॉक्टर सनोज कुमार कर रहे थे।12 छात्राएं उपस्थित थी।


