
*महामहिम कुलाधिपति का आदेश प्राप्त होने के बाद जयप्रकाश विश्विद्यालय के माननीय कुलपति महोदय ने एन एस एस की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए जारी किया अवकाश कैलेंडर **
विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी अवकाश तालिका में जयप्रकाश विश्विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की उपलब्धियों के चलते एन एस एस का नाम कैलेंडर मे आया है।विदित हो कि कल की सीनेट की बैठक के अपने अभिभाषण मे भी माननीय कुलपति महोदय ने राष्ट्रीय सेवा योजना की उपलब्धियों को बताया था।राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक सह सीसीडीसी प्रोफेसर हरिश्चंद्र ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना जयप्रकाश विश्विद्यालय छपरा की गरिमा को बढाने के लिए व्यापक तौर पर माननीय कुलपति महोदय एवं माननीय प्रतिकुलपति महोदय तथा कुलसचिव डॉक्टर आर पी बबलू ने जो सदासयता दिखाई है उसके लिए राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार सदा ऋणी रहेगा।इस अवसर पर प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह परीक्षा नियंत्रक, प्रोफेसर हरिश्चंद्र समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद सह समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना ,वित्त परामर्शी ए के पाठक, डॉक्टर मो.सरफराज अहमद नोडल, डॉक्टर धनंजय आजाद, इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह,डॉक्टर अमित प्रकाश सेक्सन आफिसर, विवेक कुमार , श्री सुनील कुमार सिंह पी ए आदि शामिल हुए।


