


सारण, छपरा 15 जुलाई : विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा, बिहार कौशल विकास मिशन, श्रम संसाधन विभाग द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया l इस प्रभात फेरी का संचालन जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा किया गया l शोभा कुमारी जिला नियोजन पदाधिकारी -सह -नोडल पदाधिकारी बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व युवा कौशल दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है l इस अवसर पर आज सुबह समाहरणालय से राजेंद्र स्टेडियम छपरा तक प्रभात फेरी निकाली गई एवं आज से कौशल विकास के प्रति रुचि पैदा करने एवं जागरूकता के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों में कौशल रथ के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा l आज छपरा प्रखंड के गर्ल्स स्कूल छपरा प्रभुनाथ सिंह इंटर कॉलेज छपरा एवं प्रखंड मुख्यालय चौक के पास नुक्कड़ नाटक का आयोजन कौशल रथ जो कि आज ही बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा पटना से रवाना होगी द्वारा किया जाएगा l आज के प्रभात फेरी के सफल आयोजन में जिला कौशल विशेषज्ञ सुधीर कुमार सिंह , जिला कौशल प्रबंधक विजेंद्र कुमार ,भरत भूषण ,मयंक, MGNF गार्गी शर्मा ,राजकीय आईटीआई कर्मचारी एवं अभ्यर्थी ,कुशल युवा प्रोग्राम के अभ्यर्थी का महत्वपूर्ण योगदान रहा l


