Saturday, September 23, 2023
HomeUncategorizedजिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

सारण, छपरा 27 मई : जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय के द्वारा पाँच सूत्री कार्यक्रम के तहत पीएम किसान योजना में लंबित ई-केवाईसी, एनपीसीआई सीडिंग एवं आधार में सुधार का काम सभी कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार को सात दिनों के अंदर करने का निदेश दिया गया। इसका नियमित अनुश्रवण जिला कृषि पदाधिकारी को करने का निदेश दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी को स्वयं अथवा अपने अधीनस्थ पदाधिकारी के द्वारा उर्वरक की उपलब्धता, वितरण, अनुश्रवण नियमित रुप से सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। साथ ही उर्वरक उपलब्धता की सूची एन.आई.सी पोर्टल पर 15 जून से प्रदर्शित करना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। कृषि टास्क फोर्स की बैठक में प्रगतिशील कृषकों, कतिपय उतम समन्वयक की सहभागिता कराने का निदेश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया। प्रगतिशील किसानों के द्वारा कृषि क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वालों को कृषकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सफलता की कहानी को आत्मा के माध्यम से प्रत्येक तीन माह पर प्रत्रिका के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया गया।
जिला कृषि पदाधिकारी सारण के द्वारा जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदेश्यों एवं कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी विस्तार से दी गयी। संयुक्त कृषि निदेशक (शष्य) के द्वारा कृषि विभाग के कर्मियों, पदाधिकारियों को बढ़ती जनसंख्या को खाद्य आपूर्ति कराने हेतु वैज्ञानिक तरीके से किसानों को खेती करने हेतु प्रोत्साहित करने को कहा गया।
जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सहायक निदेशक, उद्यान, कृषि अभियंता, शष्य प्रक्षेत्र एवं कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।

जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments