


*सारण, छपरा 03 जून
आज दिनांक 3 जून 2023 को जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती जय मित्रा देवी की अध्यक्षता में जिला परिषद सारण की सामान्य बैठक जिला परिषद सभागार में आहूत की गई। प्रत्येक तीन माह के बाद आयोजित होने वाली जिला परिषद सारण की सामान्य बैठक में योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक में जिला परिषद के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करने के साथ कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने का निदेश दिया गया। साथ ही पूर्व में ली गई योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा में जिला परिषद की अधिकारिकता वाले सभी विभागों की समीक्षा हुई।मशरख स्टेशन फीडर रोड के बगल में दुकान निर्माण के संबंध में विचार विमर्श किया गया।जिला परिषद के तहत क्रियान्वित की जाने वाली मनरेगा योजनाओं के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
उक्त बैठक में श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी- सह -उप विकास आयुक्त सारण श्रीमती प्रियंका रानी, जिला परिषद के सभी पार्षदगण, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी-सह – जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला अभियंता तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा।