
सारण, छपरा 07 जून :
आज दिनांक 7 जून 2023 को जिला पदाधिकारी सारण श्री अमन समीर की अध्यक्षता में जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक कार्यालय कक्ष में आहूत की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया की उर्वरक का निर्धारित मूल्य समय-समय पर समाचार पत्र में प्रचार-प्रसार हेतु प्रकाशित करवाना सुनिश्चित करेंगे।इसके अतिरिक्त जिला में उर्वरक संबंधित जानकारी एवं शिकायत हेतु जिला नियंत्रण कक्ष 06152- 248 042 पर संचालित करने का निर्देश दिया गया। उर्वरक के स्टॉक का सत्यापन संयुक्त रूप से
रैक पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारी के द्वारा नियमित रूप से करने के उपरांत निर्धारित समय सीमा में थोक विक्रेता द्वारा खुदरा विक्रेता को उर्वरक आवंटित किया जाएगा। जिसका सत्यापन संबंधित प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया गया।सारण जिला मे उर्वरक का निर्धारित मूल्य के अनुसार
यूरिया नीम कोटेड-266.5 रू0 45 Kg प्रति बोरा, डी० ए० पी०-
1350 रू0 50kg प्रति बोरा,
एम० ओ० पी०-1700 रू0 50 kg प्रति बोरा, एन० पी० के० ( 12:32:16)-1470 रू0 50kg प्रति बोरा, एन० पी० (14-28-00)-1550 रू0 50 kg प्रति बोरा, एन० पी० के० (10-26-26)- 1470 रू0 50kg प्रति बोरा, ए० पी० एस० ( 20:20:0:13)-1250 रू0 50 kg प्रति बोरा, ए० पी० एस० इफको (20:20:0:13)-1250 रू0 50 kg प्रति बोरा, एस० एस० पी०-645 रू0 50 kg प्रति बोरा। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष,उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी सारण छपरा के साथ जिला उर्वरक निगरानी समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।


जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा।


