Saturday, September 23, 2023
HomeUncategorizedजिला के चहारदीवारी विहीन उच्च विद्यालयों में प्राथमिकता के तौर पर चहारदीवारी...

जिला के चहारदीवारी विहीन उच्च विद्यालयों में प्राथमिकता के तौर पर चहारदीवारी का निर्माण कार्य एवं जिला में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण का कार्य करवाया जाएगा



आज दिनांक 10 जून 2023 को जिला पदाधिकारी सारण श्री अमन समीर की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।सर्वप्रथम मनरेगा योजना में अनियमितताओं की शिकायत पर जांच उपरांत सत्यता प्रमाणित होने पर सख्त कार्रवाई करने का की चेतावनी दी गई। जिला पदाधिकारी महोदय ने मनरेगा योजनाओं को सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार ही हर हालत में पूर्ण करने का निर्देश दिया उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं को मनरेगा की सहायता से पूर्ण किया जाना है।जिला के सभी उच्च विद्यालयों में जहां चहारदीवारी नहीं है वहां प्राथमिकता के तौर पर आगामी 2 से 3 महीनों में चहारदीवारी बनवाने का कार्य किया जाएगा। इसमें आवश्यकतानुसार मनरेगा के अलावा अन्य सरकारी निधि से भी सहायता ली जाएगी बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी गणों को अपने-अपने प्रखंडों में पार्क बनाए जाने का प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी महोदय ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के साथ-साथ जिला में सघन रूप से वृक्षारोपण का कार्य भी करवाया जाएगा। वृक्षारोपण कार्य का सघन अनुश्रवण करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त सारण श्रीमती प्रियंका रानी,अपर समाहर्ता डॉ गगन, जिला स्तरीय पदाधिकारी गण सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी गण एवं संबंधित कर्मी गण उपस्थित थे।

जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments