Saturday, September 23, 2023
HomeUncategorizedजिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में अनिश्चितकालीन हरताल के 19वां दिन जिले...

जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में अनिश्चितकालीन हरताल के 19वां दिन जिले के सभी प्रखंडों के किसान सलाहकार धरना प्रदर्शन पर डटे रहे

आज दिनांक 24-06-2023 को जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में अनिश्चितकालीन हरताल के 19वां दिन जिले के सभी प्रखंडों के किसान सलाहकार धरना प्रदर्शन पर डटे रहे ।
बिहार राज्य किसान सलाहकार संध, सारण के संयोजक अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। आज के धरना में दिनांक 26-06-2023 को पटना में कृषि भवन का धेराव में जिले के सभी प्रखंडों के सभी किसान सलाहकारों ने जाने का निर्णय लिया गया ।
किसान सलाहकारों के हड़ताल पर चले जाने से कृषि विभाग की सारी योजनाएँ ठप हो गई हैं । कृषि विभाग में हड़कंप मच गया है । इनका कहना है की अगर सरकार द्वारा जनसेवक में समायोजन नहीं करेगी तो दिनांक 05-07-2023 को सामूहिक इस्तीफा एवं कृषि मंत्री, मुख्य मंत्री का पुतला दहन करेंगे।
सभी को जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह के द्वारा संबोधित किया गया। मुख्यरूप से जितेन्द्र सिंह,विद्याभूषण प्रसाद,अभिषेक आनन्द,लालबाबू कुमार,मोहम्मद सागिर,रोमा देवी,तनुजा कुमारी,सुर्य प्रकाश द्विवेदी,अजय कुमार मांझी,उमेश सिंह,संजय सिंह,शंभु रजक,अमित कुमार श्रीवास्तव, मनोहर कुमार निराला,गजेन्द्र सिंह,रंजन कुमार,रमेश कुमार ।
मुख्य मुख्य मांगे:-
V L W (जनसेवक) पद पर सीधा समायोजन ।
अजय कुमार सिंह
अध्यक्ष
विश्वासभाजन।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments