Saturday, September 23, 2023
HomeUncategorizedजिला कम्प्यूटर केन्द्र सोसाइटी, सारण में द्वितीय बैच हेतु 10 जून से...

जिला कम्प्यूटर केन्द्र सोसाइटी, सारण में द्वितीय बैच हेतु 10 जून से नामांकन होगा प्रारंभ

सारण, छपरा 31 मई : उपाध्यक्ष, डी.सी.सी.एस- सह-उप विकास आयुक्त, सारण के द्वारा बताया गया कि जिला कम्प्यूटर केन्द्र सोसाइटी, सारण, (अवस्थित जिला स्कूल कैम्पस, छपरा) में छः माह का कोर्स Basic Computer Education and information Technology में वर्ष 2023 के द्वितीय बैच हेतु नामांकन होना के इच्छुक योग्य छात्र / छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वें दिनांक 10. 06.2023 से 30.06.2023 तक कार्यालय अवधि 10:00 बजे पूर्वाह्न से 04:00 बजे अपराह्न के बीच जिला कम्प्यूटर केन्द्र सोसाइटी, सारण छपरा में आकर नामांकन ले सकते हैं। नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारवीं (इंटर) उत्तीर्ण होनी चाहिए। नामांकन के समय अपनी शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति, पहचान-पत्र, तीन फोटो (पासपोर्ट साईज) लाना अनिवार्य होगा तथा शुल्क के रूप में ₹1150.00 (एक हजार एक सौ पचास) रूपये देय होगा।

जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments