Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedजिप सदस्यों ने सीखे लेखांकन एवम् वितीय प्रबंधन के गुर

जिप सदस्यों ने सीखे लेखांकन एवम् वितीय प्रबंधन के गुर


सारण, जिला परिषद सभागार में जिले के सभी नवनिर्वाचित जिला पार्षदों का गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया। इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में जिले के सभी ज़िप सदस्यों को उनके अधिकार कर्तव्य के प्रति जागरूक करते हुए उनके द्बारा निष्पादित किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया गया। साथ ही इन्हें जनता की सेवा करने का पाठ पढ़ाया गया।बताया गया कि जागरूक जन प्रतिनिधि में ही जनता की सेवा करने कि पूरी क्षमता होती है । प्रशिक्षण के दौरान मुख्य प्रशिक्षक के रूप में श्री रवि शेखर आज़ाद के द्वारा बताया गया कि सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधि अभिलेख संधारण यथा आदेश फलक, सामग्रियों की प्राप्ति रसीद,मास्टर रोल,मापी पुस्तिका का अधतान, रोकड़ बही, खाता वही,चेक निर्गत पंजी इत्यादि पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है अन्यथा अंकेक्षण कार्य एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करते समय कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। यह भी बताया गया कि शत प्रतिशत ऑडिट ऑनलाइन होने पर ही 15वी वित की राशि त्रि स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को विमुक्त किया जाएगा। इसी क्रम में श्री आजाद के द्बारा लेखांकन के महत्व के बारे में कई रोचक कहानियां एवम् उदाहरण के साथ समझाया गया।
अगले सत्र में प्रशिक्षक त्रिपुरारी कुमार के द्वारा 15वी वित एवम् 6 ठा वित आयोग के खर्च एवम् 15वी वित के तहत टा ई ड एवम् अन टाई ड अनुदान के बारे में विस्तृत रूप में बताया गया। प्रशिक्षण के उपरांत माननीय अध्यक्ष जयमित्र देवी के द्वारा सभी प्रशिक्षकों की सराहना किया गया इन्होने कहा कि प्रशिक्षण काफी सराहनीय रहा इस तरह का प्रशिक्षण प्रत्येक स्तर पर होना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान जिला पंचायत संसाधन केंद्र के प्रशिक्षक उमा कुमारी, रश्मि कुमारी, मनीषा कुमार ,विनोद कुमार एवम् राजेश पासवान उपस्थित रहे। जिप सदस्यों में अख्तर हुसैन, रम्भा कुमारी, अशोक कुमार, किरण देवी, रत्नेश कुमार, आलोक राय एवम् अन्य उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments