


शनिवार हर दिन की तरह आज भी रोटी बैंक, पटना ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित सहायतार्थ कार्यक्रम में सैकड़ों आशाहाय, रोड़ पर जीवन यापन कर रहे, निर्धन निशाहाय, लोगो को ट्रस्ट के सक्रिय सदस्यों द्वारा ज्ञान भवन, बापू सभागार, गांधी मैदान गोलार्ध, पटना आकाशवाणी, मोर्या होटल के आस पास, घूम घूम कर भोजन कराने का काम किया गया। कार्यक्रम के आज मुख्य अतिथि समाजसेवी, नीरज कुमार सिंह ने कहा, मानव सेवा करना जीवन का पुण्य का कार्य है। आज मैं यहां कार्य करके अपने को धन्य समझ रहा हूं। ट्रस्ट और युवाओं द्वारा यह कार्यक्रम अतुल्य है। वही कार्यक्रम के संचालक युवा समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि के अनुपस्थिति में युवा साथियों ने मानव के लिए अपने श्रम का योगदान मानव के लिए किया। इस मौके पर, जितेंद्र कुमार, कमांडेड अभिषेक वर्मा, सुनील यादव, अभिषेक यादव, कई युवा साथी उपस्थित थे।


