
20,2,22 आज पटना स्थित दक्षिणी पूर्वी गांधी मैदान आई एम ए सभागार में आर्यभट्ट विचार मंच द्वारा ज्योतिषाचार्य पंडित जनार्दन पांडे की पावन स्मृति में आयोजित काव्यांजलि एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी “भारत की विरासत एवं आर्यभट्ट” कार्यक्रम में जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रबंधक निर्देशक युवा समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि को “राष्ट्रीय समाजसेवी रत्न” सम्मान से अलंकृत किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि शिक्षविद प्रोफेसर डाo शिवनारायण सिंह संपादक नई धारा,स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर लोक गायिका डा0 नीतू कुमारी नवगीत, चंदन कुमार एल डी ई डब्ल्यू ट्रस्ट, डा0पीएस दयाल यति कुलसचिव थावे विद्यापीठ, डॉक्टर एस के पांडे आर्यभट्ट विचार मंच अध्यक्ष, साहित्यकार रूबी भूषण, एवं विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों वक्ता, समाजसेवी, कवि, एवं कलाकार मौजूद थे।


