


आज दिनांक 12-05-2023 को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जयप्रकाश स्नातकोत्तर शिक्षक संघ का आंदोलन हुआ।इस क्रम में वेतन न मिलने के कारण सभी शिक्षकों ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधी और अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए प्रतिरोध जताया। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ सिद्धार्थ शंकर, उपाध्यक्ष डॉ अजीत कुमार तिवारी, संयुक्त सचिव डॉ दिव्यांशु कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ मुर्शीद आलम के साथ साथ कार्यकारिणी के सदस्य डॉ राणा विक्रम सिंह, डॉ अभय कुमार सिंह, डॉ अनिल कुमार गोप तथा कार्यालय सचिव उदयन समाजपति की सहभागिता रही।सभी ने विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह किया कि वह यथाशीघ्र मार्च अप्रैल का वेतन निर्गत करे। शिक्षक संघ के सक्रिय सदस्य के रूप में संकायाध्यक्ष मानविकी डॉ कुमार मोती, संकायाध्यक्ष वाणिज्य डॉ लक्ष्मण सिंह, संकायाध्यक्ष विज्ञान डॉ उदय अरविंद तथा रसायनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ रवीन्द्र कुमार सिंह, इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ सैयद रजा , गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार, मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ पूनम सिंह वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ हरेन्द्र सिंह समेत डॉ गजेन्द्र कुमार, डॉ उदय शंकर ओझा, डॉ विभु कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ रंजीत कुमार, डॉ नीरज सिंह डॉ शफी अहमद , डॉ रामफेर, डॉ विश्वामित्र, डॉ वीरेन्द्र कुमार, डॉ गजेन्द्र डॉ अजय कुमार, डॉ चन्दन कुमार श्रीवास्तव डॉ राजेश नायक, डॉ रितेश्वर तिवारी आदि की सक्रिय सहभागिता रही।इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए शिक्षक संघ ने सभी माननीय शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया।


