
**
आज एक ही साथ कई इकाई का स्पेशल कैम्प प्रारंभ हुआ। आज सर्वप्रथम माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अली ने जगलाल चौधरी महाविद्यालय में स्पेशल कैम्प का औपचारिक उद्घाटन किया।इस अवसर पर माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अली ने विवेकानंद को कोट करते हुए कहा कि मै काल के सभी धर्म को मानता हूं।सभी स्वयंसेवक यदि एक साथ एक होकर कार्य करें तो पूरी कमिश्नरी को बदल देंगे।कुल 60यूनिट विश्वविद्यालय मे है और 6000 वालंटियर हैं। इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद, श्री ए के पाठक वित्त परामर्शी, डॉक्टर एच के पांडेय आदि उपस्थित हुए।


