
छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव के रूप में आए रंजीत कुमार सिंह को लोगों ने दी खूब भी बधाइयां वही जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र के शोधार्थी एवं मनोविज्ञान के शोधार्थीओ ने नव नियुक्त कुलसचिव के पद पर पदस्थापित रणजीत कुमार सिंह को पुष्पगुच्छ देकर उन्हें बधाई दी वही कुलसचिव ने भरोसा दिलाया कि छात्रों के हित में जो अब तक कार्य नहीं हो पा रहे थे जिसको उनके द्वारा सही ढंग से नियमपूर्वक किया जाएगा है वही कुलसचिव रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मेरे कुलसचिव बनने के बाद पुराने ढर्रे सारे विश्वविद्यालय के बदल दिए गए हैं एवं छात्र छात्रा को किसी प्रकार के काम के एवज में एक रुपया भी किसी को देने की कोई आवश्यकता नहीं है इसलिए विश्वविद्यालय के हर जगह यह एक नोटिस चिपकाया गया है कि किसी भी छात्र छात्रा को कहीं भी काम के एवज में एक रुपए देने की आवश्यकता नहीं है जगह जगह नोटिस लगाकर एक मोबाइल नंबर भी रजिस्टार के द्वारा जारी किया गया है 9835455404 जिससे छात्र अपनी समस्या को लेकर कभी भी रजिस्ट्रार से मिल सकते हैं।


