
आज बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिन के अवसर पर माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अली ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।कुलपति महोदय ने कहा कि बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर के विचार एवं शिक्षाएं आज भी समीचीन हैं,बल्कि आज के परिप्रेक्ष्य मे उनकी और उपयोगिता है।कुलपति महोदय ने कहा कि जिन मूल्यो के लिए बाबासाहब जीवन भर संघर्ष करते रहे आज जबकि भारत को स्वतंत्र हुए 72 साल हो चुके हैं लेकिन कोई विशेष सुधार नहीं हुआ। इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद, इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह सहित माननीय कुलपति महोदय के कार्यालय के कर्मचारी अनुज, अनिल ठाकुर, अमित कुमार, रंजन आदि ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विदित हो कि महावीर जयंती और बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर कल जयप्रकाश विश्विद्यालय स्नातकोत्तर दर्शन शास्त्र विभाग की ओर से जैन दर्शन के पर्यावरण और बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर की शिक्षा विषयक एक दिवसीय व्याख्यान माला का भी शुभारंभ कल हो चुका है।


