Sunday, December 3, 2023
HomeUncategorizedजयप्रकाश विश्विद्यालय के क्षेत्रांतर्गत 14 केंद्रों पर होगी बी एड (शिक्षा शास्त्री)2022...

जयप्रकाश विश्विद्यालय के क्षेत्रांतर्गत 14 केंद्रों पर होगी बी एड (शिक्षा शास्त्री)2022 की परीक्षा,एल एन मिथिला के द्वारा नियुक्त पदाधिकारियों ने परीक्षा से संबंधित लाजिस्टिक सौंपा कुलपति और नोडल आफिसर को


आज एल एन मिथिला विश्वविद्यालय, जो कि बीएड परीक्षा के लिए नोडल विश्वविद्यालय के रूप में महामहिम के द्वारा नियुक्त किया गया है,के दो पदाधिकारी को सेन्ट्रल कोआर्डिनेटर सह पर्यवेक्षक के रूप मे जयप्रकाश विश्विद्यालय के लिए नियुक्त करके भेजा गया।एम जी महाविद्यालय दरभंगा के डाक्टर राम बाबू आर्य हिन्दी विभाग और डॉक्टर उत्तीन लाल साहू,बनस्पति विज्ञान विभाग एम जी महाविद्यालय, दरभंगा , जो कोआर्डिनेटर सह आब्जर्बर हैं,आज माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर फारूक अली और बी ऐड के नोडल आफिसर डॉक्टर मोहम्मद सरफराज अहमद से मिलकर बीएड परीक्षा से संबंधित लॉजिस्टिक्स प्रदान किये। बीएड के सेन्टर एवं संख्या निम्नवत है-
1-जगलाल चौधरी महाविद्यालय 400 छात्रा।
2-सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल-1040 M
3- गंगा सिंह महाविद्यालय 379 F
4-बी सेमिनरी स्कूल -600 F
5-सारन एकेडेमी-400M
6-राजेंद्र कॉलेज, छपरा-800 F
7-राजेन्द्र कालेजिएट स्कूल-500 F
8-जगदम महाविद्यालय, छपरा-300 F
9-राजपूत महाविद्यालय, छपरा-600 M
10-जिला स्कूल, छपरा
11-साधूलाल पृथ्वीचंद स्कूल 400 M
12-अब्दुल कयूम अन्सारी इंटर कॉलेज-300 M
13-गवर्नमेंट गर्ल्स हाईस्कूल-300 F
14-गांधी हाईस्कूल -400 M
आठ सेन्टर छात्राओं का है,जिसमे कुल 3879 छात्राओं हैं,6 सेन्टर छात्रों का है जिसमें कुल 3140 संख्या है।
कुल संख्या 7019(सात हजार उन्नीस)है।
विदित हो कि बीएड परीक्षा के नोडल विश्वविद्यालय द्वारा जयप्रकाश विश्विद्यालय के नोडल आफिसर डॉक्टर मोहम्मद सरफराज अहमद को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के बीएड परीक्षा का भी नोडल आफिसर नियुक्त किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments