
पीएचडी के शोधार्थियों एवम पीजी के छात्र छात्राओं स्मार्ट फोन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में दिया व्याख्यान।


जेपी यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विभाग में बुधवार को पीएचडी के शोधार्थियों को व्याख्यान दिया गया। व्याख्यान बिहार यूनिवर्सिटी के अंतर्गत एम.डी.डी.एम. कॉलेज मुजफ्फरपुर की प्रोफेसर डॉक्टर शकीला अज़ीम ने दिया । व्याख्यान के पूर्व जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर फारुख अली ने प्रोफेसर डॉक्टर शकीला अजीम को बुके तथा अंगवस्त्र व पगड़ी देकर सम्मानित किया,उनके बाद विभागाध्यक्ष डॉक्टर पूनम सिंह ने उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इनके अलावा शोधार्थियों ने भी उन्हें बुके देकर सम्मानित किया । गौरतलब है कि डॉक्टर शकीला अज़ीम एवं डॉक्टर अकरम फैज़ बुधवार को पीएचडी के शोधार्थियों के साक्षात्कार के लिए आए थे। इसी मौके पर डॉक्टर शकीला अज़ीम ने प्री-पीएचडी करनेवाले छात्रों को व्याख्यान दिया व्याख्यान का टॉपिक ‘मानसिक स्वास्थ्य एवं स्मार्ट फोन की लत’ था, जिस पर उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए स्मार्ट फोन के प्रभाव एवं दुष्प्रभाव के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने इसके दुष्परिणाम से बचने के उपायों के बारे में भी जानकारी दी।
मौके पर डॉ. शकीला अज़ीम
एसोसिएट प्रोफेसर मनोविज्ञान विभाग एम.डी.डी.एम. कॉलेज मुजफ्फरपुर, बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर युनिवर्सिटी, विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग जे.पी. छपरा डॉक्टर पूनम सिंह, डॉक्टर आशा रानी, डॉक्टर अकरम फैज़ इस्लामिया कॉलेज सिवान, मनोविज्ञान विभाग के डीम्ड रामध्यान राय एवं पीएचडी करनेवाले शोधार्थी मनोरंजन पाठक फिरोज अंसारी,लक्ष्मण सिंह,अंजली कुमारी,पूजा कुमारी रितिका कुमारी,नीतू गुप्ता, प्रियंका सिंह,ममता कुमारी, सहित दर्जनों शोधार्थी मौजूद थे ।


