


जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के लॉ( विधि ) पदाधिकारी डॉ राम ध्यान राय को विश्वविद्यालय के कुछ कर्मचारियों के द्वारा उनके चेंबर में घुसकर बोटी बोटी काट ने एवं जान से मारने की धमकी दी गई। विधि पदाधिकारी पूरी तरह डर गए उन्होंने तुरंत इसकी सूचना विद्यालय के कुलपति को दी अवर लिखित रूप से इन्होंने पूरी घटना की जानकारी देते हुए इस्तीफा दे दिया क्योंकि इन्हें जानकी डर सता रही थी। मालूम हो कि पिछले दिनों हाईकोर्ट में कुछ तथाकथित कर्मचारी नियमितीकरण को लेकर केस किए थे जिसमें डिसीजन आया था उस डिसीजन के खिलाफ कुलपति के आदेश से डबल बेंच में अपील किया गया है। इसी से खफा होकर तथाकथित कुछ कर्मचारियों के द्वारा चेंबर में पहुंचकर गाली गलौज देते हुए कुट्टी कुट्टी काट देने की धमकी दी गई। सबसे आश्चर्यजनक बात है कि अभी तक इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। जबकि विधि पदाधिकारी बिना कुलपति के आदेश से कोर्ट की डबल बेंच में जा ही नहीं सकते हैं। इससे प्रमाणित होता है कि कहीं ना कहीं विश्वविद्यालय के टॉप पदाधिकारी का संरक्षण इन तथाकथित कर्मचारियों को है।
उधर छात्र संगठन के नेताओं के द्वारा कहां गया कि पहले छात्र संगठन के नेताओं के द्वारा कहा जाता था कि यहां के अवैध कर्मचारी गुंडई करते हैं छात्रों का शोषण करते हैं तो विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा उस समय कोई कार्रवाई नहीं की जाती थी। जब छात्र नेता अंकपत्र की हार्ड कॉपी मांगने के लिए आंदोलन करते हैं तो इन्हीं अवैध कर्मचारियों के दबाव में झूठा मुकदमा दर्ज कराया जाता है. अब तो अवैध कर्मचारी विश्वविद्यालय के पदाधिकारी को ही जान से मारने की धमकी दे रहा है और खुलेआम गाली गलौज कर रहे हैं वह भी पदाधिकारी लिखित रूप से कुलपति को दे रहा है उसके बावजूद अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई प्रतीत होता है कि कुलपति कुलसचिव के द्वारा यह पोषित गुंडे हैं. पोषित गुंडे छात्रों पर लाठी चलाते हैं गाली गलौज करते हैं। इसके पहले भी ऐसा यह कर चुके हैं। महामहिम कुलाधिपति को पत्र भेजकर विधि पदाधिकारी के जानमाल की सुरक्षा की मांग की गई है। साथ ही ऐसे तथाकथित कर्मचारियों को तुरंत विश्वविद्यालय मुख्यालय से बाहर करने की मांग की गई है और एक कमेटी बनाकर ऐसे अवैध कर्मचारियों को तुरंत बर्खास्त किया जाए. ऐसा मांग किया गया है। वर्तमान कुलपति पूरी तरह से गुंडाराज जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में स्थापित कर दिया है


