
छपरा – 29.11.22 जयप्रकाश विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में प्रोफेसर वैद्यनाथ मिश्र की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें श्रीगीता जयंती ४.११.२२दिसंबर के उपलक्ष्य में श्रीगीता जयंती का आयोजन करने निर्णय लिया गया जिसके अंतर्गत गीता श्लोक पाठ की प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए /विभाग के सभी प्राध्यापकों की सहमति से श्रीगीता जयंती को बृहत् स्तर पर आयोजित करने के लिए दो समूह बनाये गये हैं-
कनिष्ठ वर्ग और वरिष्ठ वर्ग /कनिष्ठ वर्ग के अंतर्गत छठे वर्ग से दशम वर्ग तक के छात्र माने जाएंगे और वरिष्ठ वर्ग के अंतर्गत 11 वें वर्ग से लेकर ऊपर तक के वर्ग के छात्र या गीता प्रेमी सज्जन भाग ले सकते हैं /कनिष्ठ वर्ग के लिए गीता श्लोक पाठ के अंतर्गत अपनी रुचि से 10 सरल लोगों का सस्वर वाचन करना है और वरिष्ठ वर्ग के प्रतिभागियों को गीता के द्वादश अध्याय का पाठ सुनाना है या कम से कम 10 श्लोक सुनाना है /श्लोक अपनी रुचि के भी हो सकते हैं / कनिष्ठ वर्ग के लिए भाषण का विषय है –“गीता और हमारा संस्कार ‘तथा वरिष्ठ वर्ग के भाषण के लिए विषय है– “युवा पीढ़ी के लिए गीता का महत्व”/ गीता प्रतियोगिता को और भाषण प्रतियोगिता को सुचारु रूपसे करने के लिए श्री उत्तम कुंडू जी और श्री अनित शुक्ल जी विद्यालयों से संपर्क करने के लिए अधिकृत किए गए हैं/ बैठक में पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रामफेर, डॉ दिवांशु कुमार और डॉ आशुतोष द्विवेदी उपस्थित थे/ स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग के छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों में इस कार्यक्रम को लेकर अत्यधिक रूचि और उत्सुकता देखी जा रही है/ यही कारण है कि नगर में मातेश्वरी पब्लिक स्कूल नैनी द्वारिकाधीश मंदिर वेद विद्यालय रिविलगंज और गीता अध्ययन केंद्र में क्रमशः 3 दिसंबर और 4 दिसंबर को गीता जयंती का आयोजन किया जा रहा है/ध्यातव्य है कि प्रतिभागी अपना भाषण संस्कृत, हिन्दी या अंग्रेजी में प्रस्तुत कर सकते हैं/


