Home Uncategorized जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ की सामान्य परिषद की बैठक दोपहर 2:00...

जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ की सामान्य परिषद की बैठक दोपहर 2:00 बजे से वनस्पति विज्ञान विभाग के ब्यख्यान कक्ष में सम्पन्न हुई

0
262

आज दिनांक 24 अगस्त 2022 को जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ की सामान्य परिषद की बैठक दोपहर 2:00 बजे से वनस्पति विज्ञान विभाग के ब्यख्यान कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर ने तथा संचालन संघ के सचिव प्रोफ़ेसर महेंद्र सिंह ने किया।बैठक में कुल 44 सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का प्रारंभ सचिव प्रोफेसर महेंद्र सिंह पूर्व निर्धारित विषयों के अनुरूप किया । इन विषयों में शिक्षकों की प्रोन्नति, नवनियुक्त शिक्षकों की सेवा संपुष्टि, शिक्षकों के बकाया भुगतान के अलावा पीजी शिक्षक कल्याण कोष एवं शिक्षक संघ की खाते से संबंधित बातचीत हुई । इस बातचीत में दर्शनशास्त्र विभाग के प्रो० रवि प्रकाश बबलू, प्रो०रामनाथ प्रसाद,प्रो० हरिश्चंद्र इतिहास विभाग से डॉ सयैद रज़ा , डॉ सुधीर कुमार,डॉ राजेश कुमार नायक कॉमर्स के लक्ष्मण सिंह डॉ राजेश कुमार ,स्निग्धा रसायन शास्त्र विभाग से प्रो० रविंद्र सिंह,प्रो० उदय अरविंद मनोविज्ञान विभाग से डॉ पूनम सिंह, डॉ आशा रानी बनस्पति विज्ञान विभाग से डॉ० सुनीता सिंह हिंदी विभाग से डॉ चंदन कुमार श्रीवास्तव ,प्रो० अजय कुमार भौतिक विज्ञान विभाग से डॉ गुरसागर यादव राजनीति शास्त्र विभाग के डॉ संजय कुमार संस्कृत विभाग से प्रो० वैद्यनाथ मिश्र,डॉ आशुतोष द्विवेदी जंतु विज्ञान विभाग से डॉ प्रशांत कुमार सम्मिलित हुए। इसके अतिरिक्त संघ के उपाध्यक्ष प्रो० अजीत तिवारी, संयुक्त सचिव डॉ दिव्याशु कुमार, डॉ विकास चौहान कोषाध्यक्ष डॉ मुर्शीद आलम कार्यकारणी के सदस्य प्रो० अनिता और डॉ अभय कुमार सिंह उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here