


जय प्रकाश विश्वविद्यालय में खेल कैलेंडर जारी होने की घोषणा से पूर्व विश्वविद्यालय कैंपस में एनएसएस और एनसीसी के बीच फैंसी मैच का आयोजन किया गया। जिसमे एनएसएस के द्वारा एनसीसी के खिलाड़ियों को जोरदार टक्कर देते देखा गया लेकिन एनसीसी के खिलाड़ियों ने एनएसएस को 2-1 गोल से हरा दिया। इस दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष अधिकारी, कर्मी और छात्र मौजूद थे।


कुलपति प्रो डॉ फारुक अली के द्वारा सर्वप्रथम खेल मैदान पर खिलाड़ियों के बीच परिचय प्राप्त करने के साथ गेंद को उछाल खेल का शुरुआत किया गया वही इस दौरान अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उन्होंने अपने संबोधन में बताया की आगामी 21 जुलाई को विश्वविद्यालय द्वारा खेल कैलेंडर जारी किया जाएगा जिसमे विभिन्न तरह के खेल जिसमे इंडोर और आउटडोर खेल शामिल किए जायेंगे जिसका सभी महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के सभी विभागों के द्वारा भी आयोजन किया जायेगा।
जिसके माध्यम से सर्वप्रथम अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हो जाएगा। इसके निमित्त कॉलेजों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों की चयन की प्रक्रिया अब शुरू की जाएगी। अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय स्तर पर विभिन्न खेलों के लिए टीम तैयार किया जाएगा। विश्वविद्यालय के द्वारा चयनित टीम अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेगी।
