


नगरा प्रखण्ड के बी बी राम उच्च विद्यालय नगरा सारण में शनिवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 138 वी जयंती सादगी के साथ मनाई गई। वहां उपस्थित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात विभिन्न वक्ताओं ने उनके जीवन एवं भारत की आजादी की लड़ाई में उनके योगदान तथा राष्ट्रपति के रूप में भारत को सजाने संवारने में उनकी भूमिका का उल्लेख किया। वक्ताओं ने कहा कि उनकी जीवन शैली और प्रतिभा अतुलनीय थी। देश की आजादी की लड़ाई में भी उन्होंने बढ़-चढ़कर गांधी जी का सहयोग किया। मौके पर प्राचार्य सह शिक्षकों में नसीम अख्तर, विष्णु कुमार, अवनी कुमार सिंह, प्रदीप कुमार पाण्डे, ममता कुमारी, दिलीप कुमार, सोनू कुमार, नौशाद आलम, बलराम जी साह एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।


