Thursday, October 5, 2023
HomeUncategorizedजन्नत विवाह भवन में रोटरी सारण ने मनायी हिंदुस्तान की प्रसिद्ध बरसाना...

जन्नत विवाह भवन में रोटरी सारण ने मनायी हिंदुस्तान की प्रसिद्ध बरसाना की लट्ठमार होली


कल बुधवार की शाम छपरा शहर के लिए बहुत ही खुशनुमा माहौल रहा।मौका था,होली मिलन समारोह का जिसे शहर की प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था रोटरी सारण द्वारा आयोजित किया गया था।इस आयोजन में सबसे पहले राधा कृष्ण की झांकियों के द्वारा जब उनके नृत्य का आयोजन हुआ तो सारी महिलाएं एवं पुरुष हृदय से आनंद विभोर हो गए। तत्पश्चात ढोल ताशे की झंकार पर सभी सदस्यों एवं आगंतुकों ने आनन्द के साथ जमकर होली मनाई एवं सुरताल पर थिरकने लगे।हद तो तब हुई जब महिलाओं ने हिंदुस्तान की प्रसिद्ध बरसाना की लठमार होली का प्रदर्शन किया माहौल इतना खुशनुमा हुआ बच्चे जवान यहां तक कि बूढ़े भी अपने कदमों को नहीं रोक सके और जमकर नृत्य करने लगे। आयोजन का देर रात तक सभी सदस्य और मेहमानों ने भरपूर आनंद लिया।संस्थापक सचिव राजेश फैशन एवं संयोजक राजेश गोल्ड ने बताया की दो साल के बाद करोना से मुक्त होकर आज हमारा देश होली का भरपूर आनंद ले रहा है।अध्यक्ष अजय गुप्ता एवं सचिव प्रदीप कुमार ने सभी शहरवासियों एवं सदस्यों को होली की शुभकामनाएं दी और सभी से खुशी एवं शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने की सलाह दी।कार्यक्रम में मंच का संचालन पंकज कुमार जायसवाल एवं राजकुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।आयोजन में क्लब के सारे सदस्यों ने अपनी भागीदारी दी एवं छोटे बच्चों ने अपनी कला दिखाइ।इसमें सभी का सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments