
आज दिनांक 2 जनवरी, 2023 को जगदम कॉलेज के तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन नशा उन्मूलन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को कॉलेज के प्राचार्य डॉ के के बैठा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली दहियावां टोला से होते हुए सारण अकैडमी हाई स्कूल, योगानिया कोठी, नगर पालिका चौक, थाना चौक से होते हुए नेहरू चिल्ड्रन पार्क, गोपेश्वर नगर से होते हुए जगदम कॉलेज में वापस आकर समाप्त हुई। इस रैली की अगुवाई डॉ. विश्वामित्र पांडे ने किया। इस रैली में कुल 80 एनसीसी कैडेटों और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने नारा लगा जन जागरण करते हुए लोगों के बीच जागरूकता फैलाई।
जो करेगा नशा उसकी होगी दुर्दशा जन जन की है पुकार, नशा मुक्त हो अपना बिहार, कुछ पल का नशा, सारी उम्र की सजा आदि नारो को बुलंद करते हुए विभिन्न मुहल्लों में जाकर नशा मुक्त अभियान कैडेटों द्वारा चलाया गया। इस जागरूकता रैली में कैडेटों और स्वयंसेवकों के साथ साथ कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी कर्मचारी भी शामिल थे जिसमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. केदार प्रसाद, डॉ. निर्मल पांडे, डॉ. राजश्री सिंह, प्रमोद कुमार, डॉ. अजित शर्मा, रमेश कुमार, डॉ राणा उदय प्रताप सिंह, डॉ दिलीप कुमार, डॉ रविकांत सिंह, मोहम्मद हसीब उर रहमान, श्री संजीत कुमार सिंह आदि शामिल रहे।


